आदमपुर,
गांव खासा महाजन में रविवार को शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने याद किया। भाजपा नेता एवं मार्कीट कमेटी के चेयरमैन सुखबीर डूडी ने कहा कि वीरों की कुर्बानी की बदौलत आज खुले हवा में सांस ले रहे हैं। जिन्होंने अपने वतन को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करने के लिए जान की बाजी लगा दी उनमें से अमर शहीद थे खुदीराम बोस। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र भक्ति के लिए गोली खाने या फांसी पर चढऩे की जरूरत नहीं है। आज जरूरत है सामाजिक बुराईयों के खिलाफ लडऩे की, देश भक्ति देश के उन महान शहीदों के पदचिन्हों पर चलते हुए सामाजिक बुराइयों से लडऩे की है। खुदीराम बोस को भारत की स्वतंत्रता के लिए संगठित क्रांतिकारी आंदोलन का प्रथम शहीद माना जाता है। बोस को गुलामी की बेडिय़ों से जकड़ी भारत माता को आजाद कराने की ऐसी लगन लगी कि वह 9वीं कक्षा के बाद ही पढ़ाई छोड़ और सिर पर कफन बांध कर जंग-ए-आजादी में कूद पड़े। इस मौके पर बलवान कुल्डिय़ा, विनोद गोदारा, ईश्वर सिंह, प्रताप सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे