हिसार

नवरात्रों में कीर्तन कर किया माता का गुणगान

हिसार,
नवरात्रों पर तेलियान पुल के पास हर वर्ष होने वाला भजन-कीर्तन इस बार कोरोना वायरस के कारण केवल एक घर में ही किया गया। आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर भजन कीर्तन करके माता का गुणगान किया। क्षेत्र वासी पंकज बाबा ने बताया कि नवरात्रों में रोजाना कीर्तन किया गया। आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर प्रशाद बनाकर आसपास की कन्याओं को उनके घरों पर ही पहुंचा दिया गया। इस अवसर पर महंत सुलोचना, पावनी कालड़ा, अंकु, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।

Related posts

राष्ट्रनिर्माण के लिए युवाओं को नशे से रहना होगा दूर—राकेश शर्मा

अब मिलेंगे बेटियों के सपनों को पंख, डाॅ चंद्रा ने शुरु की स्काॅलरशिप योजना

Jeewan Aadhar Editor Desk

‘देना है तो दिजिए जन्म-जन्म का साथ….शिव-पार्वती की झांकी पर झूमे भक्त