हिसार

निगरानी समिति सदस्यों ने निरीक्षण कर रूकवाया खाल का निर्माण

आदमपुर,
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष व निगरानी कमेटी सदस्य सुभाष जैन, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश खिचड़, प्रेम खिचड़, सुंदर डेलू व अन्यों ने रविवार को लाखपुल नहर से दड़ौली तक बन रहे खाल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य रूकवाया। निगरानी कमेटी सदस्य सुभाष जैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खाल निर्माण में ठेकेदार रमेश कुमार द्वारा निम्न स्तर की ईंटों को प्रयोग किया जा रहा था। इसके चलते वे अपनी टीम के सदस्यों सहित मौके पर पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने निरक्षण किया तो पाया कि ठेकेदार द्वारा जो ईंटे प्रयोग की जा रही है वे निर्माण के योग्य नहीं है। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि अच्छी गुणवता की ईंट न आने तक निर्माण कार्य को रोक दिया जाए। जिस पर जे.ई. विष्णु धतरवाल ने आश्वासन दिया कि जब तक उच्च गुणवता की ईंटें नहीं आएगी तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

उपायुक्त ने कोरोना केस मिलने पर 3 नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया, डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी टीमें

अब सातों महाद्वीपों की सेवन समिट को फतह करेगी अनिता कुंडू

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में जनता परेशान, भाजपा नेताओं-विधायक और सांसद ने साधी चुप्पी