हिसार

63वीं स्कूली नेशनल जूडो चैंपियनशिप में जागृति ने जीता रजत

हिसार,
गुजरात के अहमदाबाद में गत दिवस आयोजित 63वीं स्कूली नेशनल जूडो चैंपियनशिप में कुमारी जागृति सैनी ने द्वितीय स्थान पाकर रजत पदक जीता है। जागृति सैनी के पिता कुलदीप सिंह सैनी, जो लुवास के कर्मचारी है, ने बताया कि महाबीर स्टेडियम में कोच श्रीमती निर्मला देवी व श्रीमती नीलम देवी के मार्गदर्शन में जागृति ने कड़ी मेहनत की व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर हिसार ही नहीं, बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

जागृति सैनी ने भी अपनी जीत का श्रेय दोनों कोच व पिता कुलदीप को दिया है। कुलदीप सैनी ने बताया कि जागृति की इस जीत से परिवार में जश्न का माहौल है। अखिल हरियाणा विश्वविद्यालय फैडरेशन के पूर्व महासचिव धर्मवीर राणा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने घर पहुंचकर जागृति को आशीर्वाद दिया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

नगर निगम के खिलाफ अनिल महला ने डीसी कैंप कार्यालय के समक्ष दिया धरना

लॉकडाउन : खेती से जुड़ी कोई समस्या के लिए डायल करें 225713

एचएयू के फेकल्टी क्लब में धूमधाम से मनाया दिवाली महोत्सव