हिसार

कार ने मारी टक्कर, छात्र की मौत

हिसार
जीजेयू परिसर में तेज गति में चला रहे एक कार चालक ने डीएन कॉलेज के छात्र को टक्कर मार दी और गंभीर रूप से घायल छात्र ने आज दम तोड़ दिया। हादसा बीते दिन का है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
परिजनों ने बताया कि मूलरूप से दादरी के गांव खोरड़ा निवासी 22 वर्षीय अरुण शहर में बरवाला चुंगी के समीप पुलिस लाइन एरिया में रहने वाले चाचा एएसआई रावत सिंह के क्वार्टर में रहता था । वह अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। वह डीएन कॉलेज में एमसीए का छात्र था। परिजनों ने बताया कि अरुण एमसीए की बेहतर पढ़ाई के लिए हर रोज यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में अनुमति के साथ जाता था। बीते दिन भी वह बाइक पर गया था। इस दौरान यूनिवर्सिटी परिसर में लाइब्रेरी के नजदीक चौक पर सामने से तेज गति से आ रही कार ने उनको टक्कर मारी। इस दौरान उनके पेट में इंटरनल ब्लीडिंग हो गई। लोगों की मदद से उसे शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया, चिकित्सकों ने आपेरेशन भी किया, मगर ब्लीडिंग नहीं रुकी और इसके चलते अरुण की मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Related posts

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए घर में नियमित रूप से करें हवन : सुखदेवानंद

पीटीआई अध्यापकों का रोजगार बचाने के लिए कदम उठाए राज्य सरकार : समिति

आदमपुर : घर में घुसकर पड़ोसन ने पुत्र के साथ मिलकर फोड़ा सिर, मामला दर्ज