फतेहाबाद

फतेहाबाद में अपराधियों की नहीं अब नहीं खैर, पुलिस अधीक्षक ने नशा तस्कर व अपराधियों के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम

फतेहाबाद (सहिल रुखाया)
जिला पुलिस कप्तान ने अपराधियों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए जिला के सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्ज को वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है। फतेहाबाद में कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पत्रकारों से रुबरु होते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि जिला के नशा और अपराध मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है। जल्द ही पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में जिला के लोगों को जल्द फर्क नजर आएगा। ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा जो आदतन है और दूसरे लोगों को भी चपेट में ले रहे हैं। पुलिस कर्मचारियों को भी सख्त आदेश दिए गए हैं कि वह साफ छवि से काम करें, अन्यथा पुलिस लाइन में चले जाएं। एसपी ने कहा कि वे अपनी कथनी और करनी में फर्क नहीं आने देंगे। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
इस दौरान डीएसपी रविंद्र तोमर, एसएचओ सुरेंद्र कंबोज भी मौजूद रहे। एसपी ने कहा कि सभी थानों व चौकियों का निरीक्षण किया जा चुका है। जहां पर कमी मिली है, उसे पूरा करने के लिए आदेश दिए जा चुके हैं। पिछले कुछ समय से बड़े मामले पेंडिंग पड़े हैं, उन्हें निपटाने के निर्देश दिए जा चुके है। टोहाना में जो 30 लाख की लूट हुई थी उस मामले में खुद परिवार के लोगों से बात की है। इसके अलावा भोड़िया खेडा मामले में डीएसपी सिटी व सदर एसएचओ को फाइल के साथ बुलाया गया है। एसपी ने कहा कि डॉ.जिम्मी जिंदल मामले में जांच जारी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा कार्यभार संभालने के बाद नशे से जुड़े अनेक मामले पकड़े हैं। इसके अलावा झूठे रेप के मामले में फंसाने के नाम पर रुपये मांगने वाले गैंग को भी पकड़ा गया है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे
फतेहाबाद व भूना में सरेआम हुए मारपीट के मामले में एसपी ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। दोनों ही मामलों में पुलिस तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। फतेहाबाद में पुराना बस स्टैंड के पास हुई मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधी और नशे के तस्कर फतेहाबाद जिले में दिखाई नहीं देंगे। यदि किसी ने यहां आकर अपराध करने की कोशिश की तो उसका स्थान जेल में होगा। जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

ट्रैफिक को लेकर पुलिस गंभीर
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रैफिक को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। कोहरे के समय घटना होने संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। इसी को लेकर सभी चौक पर बेरिकेट्स लगा दिए गए हैं। इसके अलावा हांसपुर रोड पर भी बेरिकेट्स लगाए जाएंगे ताकि घटनाओं को रोका जा सके। फोरलेन पर घटनाएं बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर उपायुक्त के माध्यम से नेश्नल हाइवे आॅथोरिटी को सुरक्षित यात्रा के पुख्ता प्रबंधन करने के लिए लिखा जाएगा। पुलिस भी अपने स्तर पर दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित कर रही है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

टोहाना बंद को लेकर व्यापारियों ने बुलाई बैठक, डीएसपी ने बैठक में आकर मांगा समय और सहयोग

भगवान बुद्ध के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत : रेखा शाक्य

Jeewan Aadhar Editor Desk

कलेक्टर रेट की ड्राफ्ट सूची पर 15 जनवरी तक दर्ज होंगे एतराज व शिकायतें

Jeewan Aadhar Editor Desk