राजसमंद,
राजस्थान के राजसमंद में कथित लव जिहाद के नाम पर एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि इस मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। पुलिस ने आरोपी शंभूलाल को गिरफ्तार कर लिया है। तनाव को देखते हुए राजसमंद में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
राजसमंद में एक होटल के पास एक वायरल विडियो में 45 वर्षीय शंभूनाथ एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाते हुए नजर आ रहा है। विडियो क्लिप में शंभूलाल धमकी देते हुए कहता है कि अगर लव जिहाद खत्म नहीं हुआ तो हर भारतीय को इस तरह की भयानक स्थिति का सामना करना पड़ेगा।
कटारिया ने कहा, ‘यह घटना झकझोरने वाली है। भला कोई कैसे किसी की हत्या कर उसका विडियो बना सकता है? आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसकी जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगी।’
नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
दूसरी तरफ, राजस्थान कांग्रेस की प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने इस घटना के लिए वसुंधरा सरकार की कड़ी आलोचना की है। मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार की लापरवाही से ही ऐसी दर्दनाक घटना को कुछ लोग अंजाम देते हैं। यह बेहद ही दुखद घटना है। सरकार को जल्द से जल्द इस मामले की जांच करवानी जानी चाहिए।
राजस्थान पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई, उसी के शव को जलाते हुए विडियो में दिखाया गया है। राजसमंद और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं।
इस विडियो में साफ दिखता है कि आरोपी एक मजूदर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर देता और फिर शव में आग लगा देता है। आग लगाने के बाद धमकी देते हुए वह कहता है, ‘अगर लव जिहाद खत्म नहीं हुआ तो हर भारतीय को इस तरह की भयानक स्थिति का सामना करना पड़ेगा।’
जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
इस विडियो में एक स्कूटी और बाइक भी दिखती हैं। जिस तरह यह विडियो शूट किया गया है, उससे साफ लगता है कि कोई तीसरा शख्स भी वहां मौजूद था। जिले के एसपी मनोज कुमार ने बताया, ‘गुरुवार सुबह हमें एक अज्ञात शव मिला था। जब यह विडियो सामने आया तब जाकर शव की पहचान हो पाई। उसका नाम इफाजुल उर्फ गुड्डू था। वह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सैय्यदपुर का रहने वाला था। वह पेशे से राजमिस्त्री था।’
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे