आदमपुर,
भाजपा सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर कर रही है। जब से सरकार ने मार्केट कमेटी में चेयरमैन व वाइस चेयरमैनों की नियुक्ति की है तब से आदमपुर सहित प्रदेश की सभी मंडियों में कमेटी की आय में इजाफा हुआ है। यह बात भाजपा नेता एवं आदमपुर मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुखबीर डूडी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंंने कहा कि हलके के प्रत्येक गांवों में जहां सडक़ों को पक्का किया जा रहा है वहीं खेतों में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए खाल व माइनर को नए सिरे से बनाया जा रहा है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
कमेटी के अधिकारी व कर्मी किसान-मजदूर व व्यापारियों की सेवा में ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इन सबके सहयोग से मार्कीट कमेटी प्रगति की ओर अग्रसर है तथा आमदन व मार्कीट फीस में जिले में सबसे अव्वल चल रही है। उन्होंने बताया कि चालू वित वर्ष में 6 दिसम्बर तक कमेटी को मार्केट फीस के रुप में 6 करोड़ 32 लाख 6 हजार 282 रुपये प्राप्त हुए है जबकि गत वर्ष 5 करोड़ 11 लाख 4 हजार 49 रुपये की फीस प्राप्त हुई थी। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1 करोड़ 21 लाख 2 हजार 233 रुपये का इजाफा हुआ है। इसी तरह इस वर्ष 6 दिसम्बर तक मंडी में 6 लाख 72 हजार 474 क्विंटल माल (सभी जिन्स) मंडी में आया है जबकि गत वर्ष 5 लाख 62 हजार 438 क्विंटल माल मंडी में आया था। कुल मिलाकर इस वर्ष 1 लाख 11 हजार 36 क्विंटल माल मंडी में ज्यादा आया है। इसी तरह गत वर्ष इस माह में 1 से 6 दिसम्बर तक 34 लाख 10 हजार 154 रुपये की मार्केट फीस आई थी। जबकि इन 6 दिनों में 42 लाख 56 हजार 853 रुपये मार्कीट फीस के रुप में प्राप्त हो चुके है। जो पिछले साल की अपेक्षा 25 फीसदी अधिक यानी 8 लाख 46 हजार 699 रुपये है। इस मौके पर भाजपा नेत्री लक्ष्मी देवी, मुनीष ऐलावादी, घनश्याम शर्मा, विनोद वर्मा सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे
next post