हिसार,
हिसार की जिला ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित विप्र समाज दीपावली मिलन समारोह में सुशील शास्त्री और उनकी पत्नी श्रीमती रेखा रानी को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान समारोह के मुख्यातिथि और राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स, जिला ब्राह्मण सभा अध्यक्ष राजकुमार भारद्वाज, जगदीश शास्त्री ने प्रदान किया।
सुशील शास्त्री को विप्र समाज की तरफ से यह सम्मान हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा उन्हें हाल ही में महाकवि बाणभट्ट और पुस्तक सम्मान के लिए चयनित करने पर प्रदान किया गया। श्रीमती रेखा रानी को विप्र समाज द्वारा कोरोना काल में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा उल्लेखनीय कार्य पर सम्मानित किये जाने पर प्रदान किया गया।