हिसार

देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार केस बढ़ना चिंताजनक : बजरंग गर्ग

जनता को कोरोना महामारी में जागरूक रहते हुए सभी प्रकार कर सावधानी बरतने के जरूरत

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते केस पर गंभीर चिन्ता प्रकट की है। उन्होंने कोरोना के केस पर अंकुश लगाने के कि सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाने की अपील की है।
एक बयान में बजरंग दास गर्ग ने कहा कि जनता कोरोना महामारी में जागरूक रहते हुए सभी प्रकार कर सावधानी बरतने के जरूरत है। जनता की लापरवाही व आपसी दूरिया ना बनाने के कारण देश व प्रदेश में कोरोना के केशो में लगातार बड़ी भारी बढ़ोतरी होना यह बहुत बड़ा चिन्ता का विषय है। बिना जरूरी काम कोई भी व्यक्ति घर से बाहार ना निकले घरों में ही रह कर अपने जरूरी काम का फोन के माध्यम से ही निपटाए। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से अग्रोहा धाम के द्वारा वां दिन सैनिटाइज करके सोशल डिस्टेंसिंग से जरूरतमंदों को 2650 खाने के पैकेट वितरण किए गए व जनवरों को केले, बिस्कुट, मूंगफली, रोटी आदि डाली जा रही ह। इस सेवा कार्य में प्रमुख समाज सेवी नन्द किशोर गोयन्का, पवन रालवासिया, विनोद गर्ग, अरूण गोयन्का, राम कुमार रालवासियां, बंटी गोयल, विनोद गुप्ता, धमेन्द्र गोयल, धीरज कुमार, कृष्ण खारियां, रामू दुरजनपुरियां, सोनू वर्मा, सरेश सिंगला, निरजन गोयल, अनिष जैन, केशव सिंगल, वेद बंसल, विपन गोयल आदि प्रमुख समाज सेवी ने भाग लिया।

Related posts

वर्थपरपज फाऊंडेशन ने स्लम बस्तियों में खाद्य सामग्री बांटी

Jeewan Aadhar Editor Desk

अभिनेत्री कुनिका सदानंद लाल के खिलाफ पुलिस थाने में दी शिकायत

मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

Jeewan Aadhar Editor Desk