हिसार

दिव्यांगों के उत्थान में भारत विकास परिषद के कार्य प्रशंसनीय-दुष्यंत चौटाला

हिसार,
दिव्यांगों की मदद करने, उनके इलाज और पुर्नवास के लिए किए जा रहे भारत विभाग परिषद के कार्योंं की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी ही कम है। भारत विभाग परिषद दिव्यांगों को एक प्रकार से नया जीवन दे रही है और मैं उनके लिए हर संभव मदद करने को तैयार हूं। यह बात इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने कही। वे आज भारत विकास परिषद के दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के उदघाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। यहां पहुंचने पर परिषद की ओर से अध्यक्ष डा. रमेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुच्छल, सचिव सुरेंद्र लाहोरिया, कोषाध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने दुष्यंत चौटाला व विधायक वेद नारंग का आभार व्यक्त किया। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह भारत विकास परिषद में नया थियेटर स्थापित करने, यहां अनुंसधान कार्य शुरू करने सहित कृत्रिम अंगों के विकास के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री से मिलेंगे और मंत्रालय से इसकी अनुमति की मांग करेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि परिषद के सदस्य कृत्रिम अंगों में मूवमेंट की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करें ताकि दिव्यांगों का जीवन स्तर सुधर सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति की मदद हर व्यक्ति को अपने स्तर पर करनी चाहिए ताकि वे भी हमारे समाज की मुख्य धारा में आत्मविश्सास के साथ काम कर सकें।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सुभाष ढींगड़ा ने किया मुख्यमंत्री का हिसार पहुंचने पर स्वागत

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में कोरोना का सबसे बड़ा हमला, एक दिन में मिले सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज

Jeewan Aadhar Editor Desk

दुकानदार और पथ विक्रेता को कैरी बैग उपलब्ध करवाने के लिए करवाना होगा पंजीकरण : आयुक्त डा जेके आभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk