देश

नई पहल— जो कोई नहीं कर पाया अब तक किरण बेदी ने कर दिखाया

नई दिल्ली
भारत देश में महिलाएं अब एक नई दिशा देने का काम कर रही है। छोटे क्षेत्र से लेकर बड़े ओहदे पर विराजमान महिलाएं लगातार देश की प्रगति में अपना योगदान देकर नया इतिहास लिख रही है।
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने अपने एक साल के कार्यकाल के कामकाज का हिसाब जनता को दिया। किरण बेदी की इस पहल के साथ ही किसी निर्वाचित सरकार वाले राज्य में राज्यपाल या उपराज्यपाल द्वारा अपने कामकाज का ब्यौरा पेश करने की नई शुरुआत हुई है।
देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बेदी को मोदी सरकार की अनुशंसा पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 22 मई 2016 को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया था। अपने कार्यकाल का पहला साल पूरा करने के बाद बेदी ने देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बेदी को मोदी सरकार की अनुशंसा पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 22 मई 2016 को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया था। अपने कार्यकाल का पहला साल पूरा करने के बाद बेदी ने अपने कामों का लेखाजोखा जनता के बीच रखते हुए इस पर जनता से संवाद भी कायम किया और इस अनूठी पहल के माध्यम से राजनिवास के कामकाज पर जनता की राय भी ली।
ये भी पढ़े— इस बेटी ने भी की एक नई शरुआत

बेदी ने बताया कि 2 दिन के इस कार्यक्रम में पहले दिन 2 जून को राजनिवास के अधिकारियों के साथ एक साल के कामकाज की समीक्षा की गई और 3 जून को अपने कामकाज पर जनता के साथ संवाद किया गया। जनता को पेश रिपोर्ट कार्ड के हवाले से उन्होंने बताया कि राजनिवास के दरवाजे आम जनता के लिए खोलना रिपोर्ट कार्ड की सबसे अहम पहल रही। इसके तहत बीते एक साल में हुए जनसंवाद को लेकर राजनिवास की ओर से जारी ब्यौरे के मुताबिक 8386 लोगों ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का निराकरण कराया जबकि 2595 लोगों की दिक्कतें फोन कॉल से ही दूर हो गईं।रिपोर्ट कार्ड में बेदी ने जनता के कामों को लेकर अधिकारियों और संगठनों के साथ 386 टाउन हॉल मीटिंग करने और राजनिवास द्वारा छात्रों और स्थानीय परिवारों के लिए फिल्म श्रृंखला के आयोजन का भी उल्लेख किया।

उनकी सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि के बारे में पूछे जाने पर बेदी ने बताया कि राजनिवास के कामकाज को प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ जनहित पर भी केंद्रित करना सबसे अहम शुरुआत कही जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘इस पहल का नतीजा यह रहा कि राजनिवास को अब जनता के कार्यालय के रूप में देखा जाने लगा है। इसमें समाज के हर वर्ग की पहुंच आसान हुई है और राजनिवास सचिवालय ने भी हर जरूरतमंद की समस्या के निराकरण को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार किया है।’

हालांकि, बेदी ने राज्य में चुनी हुई सरकार से इतर राजनिवास के दरवाजे भी जनता के लिए खोलने को सामानांतर सरकार शुरू करने की दलील से असहमति जताई। उन्होंने कहा कि यह पहल जनता की सहूलियत बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक कदम है। इसे समानांतर सरकार इसलिए नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इसमें सरकार और राजनिवास के क्षेत्राधिकार की लक्ष्मण रेखा का ध्यान रखा गया है।

Related posts

306 गांवों में 2500 से ज्यादा सूअर मारे—जानें विस्तृत जानकारी

IT ने सीज कर दिए सिद्धू के दो खाते

उपचुनाव नतीजे: बीजेपी हुई चारों खाने चित