हिसार

भजन कार्यक्रम के साथ 70 जरुरतमंदों को बांटी जर्सिया

आदमपुर,
आदमपुर श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में लाखपुल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में भजन कार्यक्रम व जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में सभा के सदस्यों ने जहां मधुर भजन सुनाए वहीं विद्यालय के 70 जरुरतमंद बच्चों को जर्सी वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांव सीसवाल के सरपंच घीसाराम लुगरिया ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता मुख्याध्यापक रामप्रताप कस्वा ने की। जर्सी वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्याध्यापक ने कहा कि समाजसेवा से बढक़र कोई भी कार्य नहीं है। इंसान द्वारा किए गए अच्छे कर्म ही सुमार्ग के रास्ते ऊंचाई पर ले जाते है और बुरे कर्म इंसान को मिट्टी में मिला देते है इसलिए हमें अपने सुखमय जीवन पथ पर चलने के लिए समाजसेवा के क्षेत्र में बढचढ़ कर भाग लेना चाहिए। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

सभा के प्रधान राजेंद्र भारती ने बताया कि सभा घर-घर सुदंरकांड का पाठ करती है। इसके चढ़ावे में आई दानराशि व समाजसेवियों के सहयोग से निर्धन कन्या शादी व जरुरतमंदों की सहायता करती है। भजन कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष मा.दिनेश गर्ग ने ‘नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का, लतीफ मोहम्मद ने ‘देना है तो दिजिए जन्म-जन्म का प्यार, पवन सदलपुरिया ने ‘सासु जी मंदिर चालों मंदिर में हनुमान जी अािद भजन सुनाकर मन मोह लिया। इस मौके पर सभा के वरिष्ठ सदस्य रामनारायण ग्रोवर, सुभाष गर्ग, पवन गर्ग, अध्यापक राजकुमार, अनिल धायल, पंच प्रताप सिंह, भारत भूषण शर्मा, सुभाष सोनी, शकुंतला जौहर, कल्पना बागडिय़ा, एस.एम.सी. प्रधान विनोद कुमार, ओमप्रकाश शर्मा व लालचंद आदि उपस्थित रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हिसार में बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल कर कामकाज रखा ठप्प

Jeewan Aadhar Editor Desk

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की राज्य कमेटी का हिसार पहुंचे पर जोरदार स्वागत

आदर्श स्कूल ने शुरू की ऑनलाइन कक्षाएं