हिसार

खंड स्तरीय प्रतियोगिता में छाया आदमपुर

आदमपुर (अग्रवाल)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आदमपुर में आयोजित खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता (लड़कों) में मेजबान स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। अंडर-19 में कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, हैंडबॉल व बेसवॉल में विद्यालय की टीमें प्रथम स्थान पर रही।
अंडर-17 थ्रो बॉल व बेसवॉल में दूसरे स्थान पर रही। एथलेटिक में 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में सहराज प्रथम स्थान पर रहा। 1000 मीटर दौड़ में शिवचरण प्रथम, 5000 मीटर अंडर-19 दौड़ में अनिल प्रथम, 800 मीटर दौड़ में अमित दूसरे स्थान पर तथा अनिल तीसरे स्थान पर रहा।
अंडर-14 में सुमित दूसरे स्थान पर रहा। 800 मीटर दौड़ अंडर-17 में तथा 3000 मीटर दौड़ में उमेश देसरे स्थान पर रहा। डिस्कस थ्रो में अजय सिंह तीसरे स्थान पर रहा। इस शानदार उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश सैनी ने फिजिकल एजुकेशन प्रवक्ता सुधीर कादियान तथा समस्त स्टॉफ, प्रतिभागी विजेता, विद्यार्थियों व अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है।

Related posts

तंबाकू के सेवन से होती जानलेवा बीमारियां : कुलपति कांबोज

कोरोना से सावधान रहे जनता, पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान : एसपी

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक मुकेश सोलंकी को किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk