देश

गुजरात चुनाव LIVE: PM मोदी ने लाइन में लगकर डाला वोट

अहमदाबाद,
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट लाइन लगकर साधारण नागरिक के रुप में ड़ाला। मोदी को लाइन में लगा देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर दिखाई दिए।


प्रधानमंत्री मोदी साबरमती के रानीप इलाके में बूथ नंबर 115 पर वोट ड़ालने के लिए कतार में लगे हुए थे । यहां पर भाजपा के मौजूदा विधायक अरविंद पटेल और कांग्रेस के जितुभाई पटेल में मुकाबला है।


वोट ड़ालने के बाद प्रधानमंत्री जैसे ही बूथ से निकले तो पूरा क्षेत्र मोदी—मोदी के नारों से गूंज उठा। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी उंगली पर लगा स्याही का निशान दिखाते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में एक—एक वोट की कीमत होती है। आपको आज अपनी सरकार चुनने का अवसर मिला है, ऐसे में सभी को अपने वोट का प्रयोग करना है।


भीड़ इतनी अधिक थी कि मोदी को अभिवादन लेते हुए यहां से निकलना काफी मुश्किल हो रहा था। उन्होंने बार—बार लोगों से मतदान केंद्र पर जाकर वोट ड़ालने की अपील की। प्रधानमंत्री का जादू यहां सिर चढ़कर बोलता दिखाई दिया।


जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

दिल्ली पुलिस की शर्मनाक करतूत, आरोपी की नग्न अवस्था में लेकर आई थाने

गणेशी लाल ओडिशा और के. राजशेखरन मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त

यू-ट्यूब और जी-मेल सहित गूगल के तमाम ऐप्स हुए डाउन

Jeewan Aadhar Editor Desk