हिसार

एचएयू देगा युवाओं और उद्योगपतियों को स्टार्ट—अप, 1175 लाख रुपए से स्थापित होगा नाबार्ड एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सैंटर

हिसार,
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप के लिए युवाओं/उद्यमियों को मार्गदर्शन, प्रौद्योगिकी और आधारभूत संरचना प्रदान करेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय शीघ्र ही नाबार्ड एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सैंटर (एनएबीआईसी) की स्थापना करने जा रहा है। इस सैंटर के माध्यम से युवाओं एवं उद्यमियों को कृषि से सम्बद्ध विषयों जैसे कि फसल उत्पादन, फसल संरक्षण, जैव उर्वरक उत्पादन के साथ-साथ प्रसंस्करण तथा कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन, गुणवत्ता वृद्धि और सुरक्षा मानकों, प्रमाणीकरण, ब्रैंडिंग, विभिन्न उत्पादों के विपणन आदि में प्रशिक्षित किया जाएगा। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
कुलपति प्रो.के.पी. सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह महसूस किया जा रहा है कि कृषि की गुणवत्ता वृद्धि में आवश्यक कौशल की कमी के कारण जो लोग इस क्षेत्र से हटना चाहते हैं। उनके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजग़ार सृजन एक बड़ी चुनौती है। इसके अलावा बहुत से लोग नए कौशल एवं नई प्रौद्योगिकी का ज्ञान प्राप्त कर इस क्षेत्र में आगे बढऩा चाहते हैं। इन युवाओं को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में आत्मविश्वास और कुशल उद्यमियों के रूप में उभारने के लिए प्रोत्साहित करने और सहयोग देने की आवश्यकता है। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने कृषि में नवाचारों, कौशल निर्माण और कृषि एवं सम्बद्ध विषयों में उद्यमियता विकास को ध्यान में रखते हुए नाबार्ड को नाबार्ड एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सैंटर (एनएबीआईसी) की स्थापना के लिए एक परियोजना प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था जिसे नाबार्ड ने स्वीकार करते हुए 1174.85 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की है। इस परियोजना के अंतर्गत उद्यमियों/उद्योगों से संबंध विकसित करना, उत्पाद प्रसंस्करण एवं उनके उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार में अनुसंधान एवं विकास के लिए मंच प्रदान करना, बुनियादी सुविधाएं और तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करना शामिल हैं। इनके अलावा कृषि और संबद्ध विषयों में व्यावसायीकरण और स्टार्ट-अप कंपनियों के बिजनेस की स्थापना के लिए मार्गदर्शन करना व कार्य की सफलता और स्थिरता के लिए परामर्श, प्रशिक्षण, व्यवसाय सलाहकार सेवाएं प्रदान करना इस केन्द्र का प्रमुख कार्य होगा। जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
उपरोक्त नाबार्ड परियोजना की नोडल ऑफिसर प्रो. राज बाला ग्रेवाल ने बताया कि इस परियोजना की अवधि 4 वर्ष है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र उपलब्ध प्रौद्योगिकियों का भी व्यावसायीकरण करेगा और उद्यमियों को अपनी यूनिट स्थापित करने, नौकरियों का सृजन करने एवं छोटे और मझौले उद्यमियों को धन अर्जित करनेे के लिए कौशल विकसित करने में मदद करेगा। इसके परिणामस्वरूप राज्य का आर्थिक विकास भी होगा। केंद्र द्वारा नवाचारों तथा उद्यमियों के एग्री मॉडल्ज़ के परीक्षण और उन्हें उच्च स्तर पर ले जाने में आ रही बाधाओं के निवारण के लिए समाधान प्रदान करेगा। केंद्र द्वारा क्षमता निर्माण, ज्ञान प्रसार, व्यवसाय विकास, विपणन आदि के संदर्भ में निरंतर पकड़ बनाए रखने से निश्चित तौर पर राज्य में कई उभरते उद्यमियों को फायदा होगा तथा रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इससे स्टार्ट-अप कल्चर को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

पुलवामा शहीदों की स्मृति में एनएसएस द्वारा रक्तदान शिविर 27 फरवरी को

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर, बालसमंद व खेड़ी चोपटा में फसल खराबे के मुआवजे के लिये किसान नेता उपायुक्त से मिले

कुलेरी में हर्षोल्लास से मनाई अंबेडकर जयंती