नई दिल्ली
आईआईटी में ऐडमिशन की चाह और जेईई अडवांस की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। JEE (अडवांस) का रिजल्ट रविवार को 10 बजे जारी कर दिया गया।
स्टूडेंट JEE अडवांस का अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे।
इस बार 21 मई को JEE अडवांस की परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा देशभर के सभी आईआईटी में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। 21 मई को आयोजित हुई परीक्षा में इस बार 1.7 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। देशभर के 23 आईआईटी की 11000 से अधिक सीटों पर ऐडमिशन होना है।