आदमपुर,
आदमपुर के गुरु जम्भेश्वर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में यातायात पुलिस की ओर से खंड स्तरीय सडक़ सुरक्षा परीक्षा आयोजित की गई। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्य रणबीर सिंह डारा ने सयुंक्त किया। इंजार्च बलजीत सिंह सहारण और साहबराम ने बताया कि इस परीक्षा में आदमपुर खंड के सरकारी व निजी 150 स्कूलों व महाविद्यालयों के करीब 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
कक्षा तीसरी से 5वीं तक लेवल-1 में सी.एस.एल. स्कूल किशनगढ़, गुरु जंभेश्वर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नॉर्दर्न इंटरनेश्नल स्कूल, बाल भारती स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर व समराथल स्कूल आदमपुर, कक्षा छठी से 8वीं तक लेवल-2 में गुरु जंभेश्वर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्रीकृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एवर ग्रीन स्कूल, बाल भारती स्कूल, संस्कार व आदर्श स्कूल, कक्षा 9वीं से 12वीं तक लेवल-3 में गुरु जंभेश्वर स्कूल, बाल भारती स्कूल, आदर्श स्कूल, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदमपुर, नॉर्दर्न स्कूल व राजकीय माध्यमिक स्कूल चौधरीवाली, महाविद्यालय के लेवल-4 मेें महाराजा अग्रसैन कालेज, विजय लक्ष्मी कालेज दड़ौली, गुरु जंभेश्वर व राजकीय प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों का अगले चरण की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। इस मौके पर थाना प्रभारी पवन कुमार, छबीलदास कालीराण, रामप्रकाश मेहला, धोलूराम भादू, देवीलाल, रमेश कुमार, रोहतास, गीता, सुमन रानी, सुनीता, उषा, सुमन, गीता आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे