हिसार

किसान दिनेश की कीे शहादत बेकार नहीं जाएगी : दिलबाग हुड्डा

हिसार के गांव डाया में लगाई जाएगी शहीद किसान की प्रतिमा

हिसार,
लगातार तीन माह से किसान आंदोलन में भाग लेते हुए दिल्ली बार्डर पर शहीद हुए निकटवर्ती गांव डाया के किसान दिनेश सूरा की तेरहवीं पर वीरवार को गांव के पंचायत घर में शोक सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कपूर सिंह सूरा ने की। वयोवृद्ध किसान नेता सूरजभान व भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव दिलबाग सिंह हुड्डा ने शोक सभा में शिरकत की।
किसान नेता दिलबाग सिंह हुड्डा ने शोक सभा में किसान को श्रद्धासुमत अर्पित करते हुए कहा कि पिछले 113 दिनों से किसान देश भर में आंदोलन कर रहे हैं। लगभग 300 किसान आंदोलन के दौरान शहीद हो गये हैं। आज तक प्रदेश व केंद्र सरकार ने किसानों की मौतों पर दुख तक नहीं प्रकट किया। न ही सरकार के कानों पर जूं रेंग रही है। हुड्डा ने कहा कि शहीद दिनेश सूरा की शहादत बेकार नहीं जाएगी। किसान अपनी मांगों को पूरा करवाने तक संघर्ष जारी रखेंगे। बुजुर्ग किसान नेता सूरजभान ने कहा कि गांव में शहीद दिनेश सूरा की प्रतिमा लगाई जाएगी। श्रद्धांजलि सभा में सैंकड़ों पुरुष व महिलाएं भी पहुुंची। इस अवसर पर बलराज सूरा, प्रेम सूरा, बलजीत सरपंच, नरेश सूरा, सतबीर गढ़वाल, महेन्द्र कुल्हडिय़ा, जसबीर सूरा, राजबीर सूरा, बजे सिंह घणघस, राजवीर नेहरा, विजय जागलान, महाबीर श्योराण, कृष्ण, निहालसिंह डांगी, डॉ. करतार सिंह सिवाच, जोगेन्द्र, विकास सीसर, रवि आजाद आदि भी मौजूद रहे।

Related posts

शहीदी दिवस पर तलवंडी राणा युवा क्लब ने गांव में शहीदों का मंदिर बनवाने का लिया निर्णय

एचएयू के गर्ल्ज हॉस्टल के बाहर स्पार्किंग से लगी आग, फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने पाया काबू

रैली का प्रचार देख बौखलाए सभी दल, हुड्डा अभिमन्यु व विज कर रहे अनाप-शनाप बयानबाजी : जयहिंद