हिसार

मानव जीवन का सही ढंग से उपयोग करें : गोवर्धनराम

हिसार,
परमात्मा ने हमें जो मानव जीवन दिया है, उसका सही ढंग से उपयोग करना चाहिये। मनुष्य को चाहिए कि वह गुरू जम्भेश्वर भगवान के नियमों व शिक्षाओं पर अमल करते हुए अपने जीवन को सद्कार्यों में लगाएं।
यह बात जांभाणी संत आचार्य गोवर्धन राम शिक्षा शास्त्री ने जिले के गांव सदलपुर स्थित श्री जंभ शक्ति चौक स्थित गुरू जम्भेश्वर मंदिर में चल रही श्री जंभवाणी हरिकथा ज्ञानयज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मनुष्य को नजर दौड़ाने पर दो ही चीजें नजर आती है, वे हैं जगत व जगदीश्वर। जगत में 84 लाख योनियां व काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहकार आदि भरा पड़ा है लेकिन जगदीश्वर की शरण ही मनुष्य के कल्याण का मार्ग है। जिस दिन मनुष्य को ज्ञान हो जाएगा, वह इस पर विचार करेगा। गुरू जम्भेश्वर भगवान ने मानव जीवन को श्रेष्ठ जीवन बताते हुए कहा है कि ‘भोम-भली कृषाण ज्यूं भला-खेवट करो कमाई। ऐसे में हमें बचपन से ही मनुष्य जीवन के सदुपयोग की आदत डाल लेनी चाहिए ताकि जीवन में रंगत आ सके। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में दहलीज के दीपक की तरह ऐसा दीपक जलाओ जो अंदर व बाहर दोनों तरफ अर्थात इस लोक व परलोक में भी प्रकाश दें। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

जंभवाणी कथा के दौरान समराथल धोरा से आए स्वामी जुगती प्रकाश व स्वामी भगवान प्रकाश ने सत्संग की महिमा बताई और खानपान व पहनावे में सादगी लाने पर जोर दिया। कथा के दौरान सेवानिवृत एचसीएस अधिकारी भालसिंह सहारण ने फलों का प्रसाद वितरित करवाया और जंभ शक्ति चौक स्थित मंदिर में चल रही अखंड ज्योत के लिए पांच किलोग्राम शुद्ध गाय का घी दान किया। मंदिर निर्माण के समय से ही इस मंदिर में अखंड ज्योत चल रही है। अखिल भारतीय बिश्नोई कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष जेडएमईओ निहाल सिंह गोदारा व कोआप्रेटिव बैंक के महाप्रबंधक निहाल सिंह मांजू ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
कथा का आयोजन जांभाणी धर्म प्रचार एवं गौसेवा समिति जंभ शक्ति चौक सदलपुर की तरफ से किया गया है। कथा में सदलपुर, सीसवाल, आदमपुर, भाणा, भोडिया, खाराखेड़ी, सारंगपुर, खैरमपुर व खजूरी जाटी सहित आसपास के गांवों के सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। कृपाराम धारणिया ने कथा के लिए जमीन उपलब्ध करवाई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति प्रधान ओमप्रकाश राहड़, सुनील राहड़, हनुमान गोदारा, नेकीराम भांभू, राजाराम खिचड़, पूर्व पार्षद हवासिंह पूनिया, आनंद मोहन ऐलावादी, मंगतराम सिहाग, प्रदीप धारणिया, दीपचंद, धोलूराम, गुलजारी लाल भांभू, सुशील खिचड़, अमन कालीराणा, रमेश बैनीवाल, रोशन पूनिया, सुरजाराम धारणिया, कृपाराम धारणिया, रामस्वरूप कालीराणा, रमेश खिचड़, अंकुश धारणिया, सुग्रीव राहड़, लालचंद गोदारा नंबरदार काजल हेड़ी, आत्माराम ईशरवाल सारंगपुर, सुभाष कालीराणा, हजारा सिंह खिचड़, रामसिंह खदाव सारंगपुर, सहित समिति पदाधिकारी, ग्रामीण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

पार्षद से पीएम तक भाजपाई, फिर भी समस्याओं से जूझ रही जनता : श्योराण

प्रवासी मजदूरों को पहले की तरह अपना काम शुरू करना चाहिए : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

CM के खिलाफ फर्जी खबर मामला : पूछताछ के बाद अनूप को छोड़ा, हरपाल पर केस दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk