फतेहाबाद

नन्हें—मुन्ने बच्चों ने दिया अभिभावकों को बड़ा संदेश

रतिया,
कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करो…वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल मत करो..ये हिदायतें अकसर ट्रैफिक पुलिस को देते सुना होगा। लेकिन यदि ये संदेश नन्हें—मुन्ने बच्चें प्रैक्टिकल रुप से अभिभावकों को दे तो फिर मामला काफी हृदयस्पर्शी हो जाता है। ऐसा ही सार्थक संदेश अभिभावकों को देने के लिए इम्पीरियल ग्लोबल स्कूल में सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
इस दौरान स्कूल के नन्हें— मुन्ने बच्चों द्वारा स्कूल के गार्डन में ही ट्रैफिक रूलस आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में नन्हें—मुन्ने बच्चों ने अपने अभिभावकों को गाड़ी चलाते हुए समय सीट बैलट का प्रयोग करने की हिदायत दी। साथ ही बच्चों ने वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने की शिक्षा भी अभिभावकों को दी।जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
स्कूल स्टाफ द्वारा तैयार करवाई गई विषय सामग्री की चौतरफा प्रशंसा देखने को मिली। इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन धर्मपाल गिलहोत्रा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई प्रैक्टिकल रुप से करवाना ही स्कूल का मुख्य उद्देश्य है। वहीं स्कूल प्राचार्या सीमा मक्कड़ ने बताया कि बच्चों के सर्वागीण विकास में सभी अध्यापकगण पूर्णतया: भूमिका निभाते है, इसीके चलते स्कूल के प्रत्येक कार्यक्रम में नन्हें—मुन्ने बच्चें अभिभावाकों को बड़ा संदेश देने में कामयाब रहते है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

दादी की हत्या में पोते सहित मां—बाप पर मामला दर्ज

बड़ोपल में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

घग्घर नदी में जलस्तर हुआ दोगुना, किसानों की धड़कने बढ़ी

Jeewan Aadhar Editor Desk