राजस्थान

राजस्थान के मंत्री बोले- बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं राहुल गांधी

प्रतापगढ़,
कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी के रूप में 19 साल बाद नया अध्यक्ष मिला है ऐसे में कांग्रेसियों का खुश होना तो बनता है, लेकिन राहुल की ताजपोशी से सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि बीजेपी में भी खुशी की लहर है। राजस्थान बीजेपी के कद्दावर नेता और नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी भी इस फैसले से ख़ासा खुश दिखे। उन्होंने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने पर बधाई तक दे डाली।
पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
कृपलानी की यह बधाई तंज और तानों से भरी हुई थी। वसुंधरा राजे सरकार के चार साल पूरे होने पर राजस्थान के प्रतापगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने राहुल गांधी का खूब मज़ाक उड़ाया। कृपलानी ने राहुल गांधी को बीजेपी का स्टार प्रचारक तक कह डाला। कृपलानी ने बोला कि राहुल के अध्यक्ष बनने से निश्चित तौर पर कांग्रेस का सफाया होगा।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
राजस्थान सरकार में मंत्री की ओर से की जा रही बयानबाज़ी के दौरान वहां मौजूद कई लोग ठहाके मार के हंसने लगे। कार्यक्रम के दौरान प्रतापगढ़ की जिला कलेक्टर नेहा गिरी, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, कई अन्य अधिकारी और बीजेपी नेता मौजूद थे। साथ में मंत्री जी ने गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी ठोक दिया।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

आंधी-तूफान अभी और बरपाएंगे कहर, राजस्‍थान-यूपी में 100 से ज्‍यादा मरे

भादरा : सुखदेव सिंह सुख्खा की हत्या, घर के नजदीक ही गोली मारकर हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

लेडी डॉन अनुराधा का इंतकाम..राजू ठेहठ की कहानी हुई खत्म