आदमपुर,
गांव सीसवाल के ग्राम सचिवालय में रविवार को सरपंच घीसाराम लुगरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत की देखरेख में काम कर रही ग्राम विकास युवा समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से खुश्बू टाक को अध्यक्ष चुना गया। संयोजक विनोद लटियाल ने बताया कि विक्रम सिंह टाक को सलाहाकार नियुक्त किया गया। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
सरपंच ने बताया कि समिति गठन के पीछे गांव का विकास करना है। सदस्य गांव के विकास के लिए योजनाएं बनाएंगे। इन योजनाओं को धरातल पर उतारकर ग्रामीणों के सहयोग से गांव में विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसके अलावा समिति समय-समय पर गांव में सफाई अभियान, बेेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साक्षरता अभियान, पौधारोपण, जल सरंक्षण, नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या जागरूकता आदि अभियान चलाएगी। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
इस मौके पर बलजीत बाजीगर, सीताराम लोयल, सुंदर लम्बा, मोहित सैनी, संदीप सुथार, मनमोहन लम्बा, अनिल सहारण, जोगिंद्र सुथार, सोनू डारा, विष्णु, सजंय, पंकज, मामराज, शोभा, रेखा यादव, नैंसी लोयल, किरण, आरती, पूनम, शर्मिला, प्रियंका लुगरिया, मंजू, सोनू, कमलेश लटियाल आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे