देश

गुजरात चुनाव को लेकर शाह का मंथन, जीत—हार—बराबरी पर क्या होगा भाजपा का स्टैंड

नई दिल्ली (आरती शर्मा)
एग्जिट पोल में चाहे गुजरात में भाजपा की सरकार बन रही हो, लेकिन पार्टी अभी भी किंतु—परंतु में अटकी हुई है। यहीं कारण है कि गुजरात चुनाव परिणामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की इस वक्त एक अहम बैठक राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चल रही है। इस बैठक में गुजरात पार्टी प्रभारी समेत कई बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
बैठक में गुजरात चुनाव परिणाम के बाद की रणनीति पर विचार किया जा रहा है। अगर चुनाव परिणाम उम्मीद से कम या फिर बराबरी का मामला रहा तो फिर कैसी रणनीति अपनाई जाए, इस बात को लेकर बैठक में चर्चा की जा रही है।
दिल्ली में चल रही इस बैठक अमित शाह के अलावा रामलाल, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर और मीनाक्षी लेखी मौजूद हैं। यही नहीं, पार्टी के प्रवक्ता भी बैठक में शामिल हैं। क्योंकि चुनावी रुझान के साथ-साथ प्रवक्ताओं को पार्टी की रणनीति को आगे रखना होगा। साथ ही तमाम न्यूज चैनलों पर भी पार्टी का नजरिया रखना होगा।पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में नेताओं को तीन स्तर पर तैयार रहने के बारे में बताया जा रहा है। पहला अगर पार्टी को उम्मीद के मुताबिक जीत मिल रही है तो फिर उन्हें क्या आगे कहना है, दूसरा अगर बीजेपी और कांग्रेस की सीटें आसपास रहीं तो फिर तो आगे क्या संदेश देना है। आखिरी में अगर बीजेपी चुनाव परिणामों में पिछड़ती दिख रही हो तो फिर अलग प्लान के साथ नेताओं को सामने आना होगा। अमित शाह ये तय कर लेना चाहते हैं कि चुनाव परिणाम के बाद पार्टी के अंदर से दो तरह के स्वर ना दिखे। जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
ध्यान रहे कि सोमवार को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मतों की गणना होगी। गुजरात में भाजपा अग्निपथ से गुजर रही है। यहां का चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच की परीक्षा है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

आयकर विभाग ने मीसा की 4 संपत्तियों को अटैच की

सीबीएसई के बाद ICSE और ISC बोर्ड की डेटशीट जारी, देखें पूरा शेड्यूल

दिल्ली में लौटा लॉकडाउन, आज रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह तक सख्त पाबंदियों का ऐलान