हिसार

हिसार में एक और पत्रकार मिला कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 231

हिसार,
सोमवार शाम को रिपोर्ट में तीन नए कोरोना मिले हैं। ये सभी कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिले हैं। शहर में एक और पत्रकार कोरोना पॉजिटिव मिला है। अंग्रेजी अखबार के पत्रकार के पॉजिटिव मिलने से एक बार फिर मीडिया जगत में खलबली मची हुई है। बता दें, पहले एक टीवी चैनल का पत्रकार कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके बाद अन्य पत्रकारों, डीपीआरओ कार्यालय, परिवार व आस पड़ोस के लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें अंग्रेजी अखबार का एक पत्रकार पॉजिटिव निकला है। साथ ही पहले से पॉजिटिव पत्रकार की मां भी पॉजिटिव निकली है।

अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 228 से बढ़कर 231 पर जा पहुंचा है।

ये हैं सभी संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
– हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी संक्रमित युवक की 59 वर्षीय मां कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिली है। इससे पहले युवक 15 जून को चंडीगढ़ से लौटा था और 27 जून को संक्रमित मिला था।
– बड़वाली ढाणी निवासी 27 वर्षीय एक युवक देव वाटिका निवासी संक्रमित महिला के हेयर सैलून पर काम करता है।
– शहर की पीएलए मार्केट निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वासी संक्रमित युवक के संपर्क में आने के बाद मिला है।

Related posts

हिसार संघर्ष समिति ने पुलवामा के शहीदों को किया नमन

Jeewan Aadhar Editor Desk

महेश कुमार का जिला युवा पुरस्कार के लिए चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रसिद्ध समाजसेविका माता हरबंस कौर का देहावसान,समाज के लिए अपूर्णीनीय क्षति