हिसार

आदमपुर के व्यापारी को जबरन रखा थाने में, डीएसपी जांच में पहुंचा मामला

हिसार,
आदमपुर के व्यापारी प्यारे लाल ने स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारी पर गैर कानूनी तरीके से उन्हें दो दिन व एक रात हिरासत में रखने, पैसा लेने तथा आगे किसी को बताने पर झूठे मुकदमे में फंसानेे की धमकी देेने का आरोप लगाया है। इस मामले में वे आज पुलिस उप-अधीक्षक से भी मिले और मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोप सही साबित होने पर पुलिस थाना अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई। व्यापारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक को भी भेजी है। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
शिकायत में बताया गया है कि प्यारेलाल मूलरूप से गांव कालीरावण का रहने वाला है और करीबन 20 वर्षों से आदमपुर में ही आढ़त की दुकान तथा कॉटन एंड ऑयल मिल का बिजेनस करता है। उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर को उनके पास फोन आया कि वह आदमपुर पुलिस थाने पहुंचें। जब वे वहां पहुंचे थाना प्रभारी ने प्यारेलाल से कहा कि उनके परिवार का दो कनाल जमीन का झगड़ा है और उस जमीन को व्यापारी ने जबरदस्ती काश्त की है। व्यापारी ने पुलिस के अधिकारी द्वारा लगाए आरोप को निराधार बताया। आरोप है कि इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके (पुलिस अधिकारी) खिलाफ शिकायत देने पर यही खमियाजा भुगतना पड़ेगा। आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने अपने साथी कर्मी के साथ मिलकर व्यापारी को सलाखों के बीच कैबिन मेें फैंक दिया और मारपिटाई शुरु कर दी। आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने उसे इस तरह दो दिन और एक रात बैठाए रखा। आरोप यह भी है कि परिजनों को पता चलने पर वे और अन्य जान-पहचान वाले पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिस अधिकारी ने धारा107, 151 के तहत चालान काटकर जमानत के लिए भेज दिया। व्यापारी ने कहा कि पुलिस अधिकारी बार-बार धमकी देता रहा और कहा कि किसी को बताया या फिर शिकायत दी तो व्यापारी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। प्यारेलाल आज पुलिस उप-अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मामले की सारी जानकारी दी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सीसवाल के सरकारी स्कूल में बच्चों को डराने व स्टाफ को जान से मारने की धमकी देने पर एक नामजद

Jeewan Aadhar Editor Desk

ऑनर कीलिंग के बहुचर्चित राजेश हत्याकांड में सीबीआई ने लडक़ी के पिता व एक अन्य को किया गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेनुका बिश्नोई का नलवा में तीन दिवसीय जनसंपर्क अभियान कल से