हिसार

बीएलओ 15 दिनों तक घर—घर जाकर बनायेंगे वोट

हिसार,
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के तहत सभी बीएलओ उन घरों में एक बार और दोबारा दस्तक देंगे जहां उन्हें पहली विजिट में कोई नहीं मिला था। भारत निर्वाचन आयोग ने यह निर्देश सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को देते हुए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान की समय सीमा को 15 और बढ़ा दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त निखिल गजराज ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार देश के सभी राज्यों में 30 नवंबर तक मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। इसके तहत जिला में भी विशेष अभियान चलाते हुए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य करवाया गया। भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की मांग पर मतदाता सूचियों के अपडेटशन कार्य को पूरा करने की समय सीमा को 15 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में निर्देश दिए हैं कि वे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य इस अवधि के भीतर जरूर पूरा करवा लें। पत्र में कहा गया है कि सभी बीएलओ एक बार उन घरों का दोबारा दौरा करेंगे जो उनकी पहली विजिट के दौरान बंद पाए गए थे। इस दौरान वे इन घरों के सदस्यों का विवरण एकत्र कर उनके वोट बनाने का कार्य करेंगे। पत्र में कहा गया है कि विशेष अभियान के दौरान अब तक प्राप्त हुए दावे व आपत्तियों से संबंधित फार्म 6, 6ए, 7 व 8 को भी जल्द अपडेट करवाया जाए। उन्होंने सभी ईआरओ को इस कार्य के प्रति गंभीरता से कार्य करते हुए इसे तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त निखिल गजराज ने चुनाव कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार अगले 15 दिन में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य हर हालत में पूरा कर लें। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया है कि जो व्यक्ति पात्र होते हुए भी अभी तक वोट से वंचित है या उनके वोट में किसी प्रकार के विवरण की अशुद्धि है वे 15 दिसंबर तक अपने बीएलओ से मिलकर इस कार्य को पूरा करवा लें।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

14 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

शोध कार्यों में गणित व आंकड़ों का महत्वपूर्ण योगदान : कुलपति

Jeewan Aadhar Editor Desk

निगम आयुक्त ने ढंडूर डंपिंग स्टेशन का किया निरीक्षण