हिसार

गुरू गोविंद सिंह जी के दिखाये मार्ग पर चलें : काहलों

हिसार,
हमें गुरू गोविंद सिंह के दिखाये रास्ते पर चलकर मानवता का उदाहरण पेश करना चाहिये। गुरू गोविंद सिंह ने साबित करके दिखाया कि यदि धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष करना पड़े तो भी पीछे नहीं हटना चाहिये।
यह बात समाजसेवी गुलजार सिंह काहलों ने रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को पटना साहिब के लिए रवाना करते हुए कही। इस दौरान शहर के अनेक श्रद्धालुओं ने गुलजार सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाकर उनका स्वागत किया और पटना साहिब रवाना होने से पूर्व उनसे बातचीत की। गुलजार सिंह ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह जी ने संघर्ष के साथ-साथ मानवता की भलाई का भी संदेश दिया है। ऐसे में हमें अपने धर्म की रक्षा के साथ-साथ मानवता की भलाई भी करनी चाहिए ताकि गुरू जी की शिक्षाएं प्रासंगिक हो सके।
नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

इस अवसर पर गुलजार सिंह के अलावा भाजपा नेता डा. योगेश बिदानी, पूर्व पार्षद पंकज दीवान, पार्षद नरेन्द्र शर्मा, गोल्डी, विजय सोनी, लाडी सरपंच, योगेन्द्र शर्मा, विक्रांत धमीजा सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति व श्रद्धालु उपस्थित थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एचएयू स्थित एबिक में बेकरी व कान्फेंशनरी यूनिट स्थापित

Jeewan Aadhar Editor Desk

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में

अग्रोहा धाम में 3.5 करोड़ रुपए की लागत से धर्मशाला बनाई जाएगी : बजरंग गर्ग