हिसार

बेरोजगार हुए लाइब्रेरी व कम्प्यूटर संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में लाइब्रेरी व कम्प्यूटर सैंटर खोलने की मांग को लेकर मंगलवार को संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम आदमपुर के तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने आए संचालक अमित अग्रवाल, मुकेश कुमार, हरिनिवास, रामनिवास, नरेश कुमार, अनिल कुमार, राधेश्याम, विकास, सुमन आदि ने बताया कि सरकार ने अनलॉक-2 में अनेक संस्थान खोलने की छूट दी है वहीं लाइब्रेरी व कम्प्यूटर सैंटर खोलने की अनुमति दी जाए।

संचालकों ने बताया कि पिछले 130 दिनों से आदमपुर की सभी लाइब्रेरी व कम्प्यूटर सैंटर बंद है। वे घर बैठेे ही बिजली-पानी का बिल और भवन का किराया दे रहे है। सरकार ने बस सुविधा सहित अनेक जगह पर जाने की छुट प्रदान की है इसी तरह लाइबे्ररी व कम्प्यूटर सैंटर खोलने के आदेश देकर उन्हें राहत प्रदान की जाए। सरकार अगर आदेश नही देती है तो संचालकों को आर्थिक सहयोग देकर उनकी मदद की जाए। इन संचालकों का कहना है कि सरकार 50 फीसदी शिक्षणार्थियों के साथ लाइब्रेरी व कम्प्यूटर सैंटर खोलने की अनुमति दे सकती है। ज्ञापन मिलते ही आदमपुर के तहसील के आर.सी. विनोद यादव ने कहा कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री के पास भेज दी जाएगी।

Related posts

मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

Jeewan Aadhar Editor Desk

27 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार ही चुनावों में भी बीसी ‘ए’ व बीसी ‘बी’ को दिया जाए आरक्षण : ओपी कोहली

नाले में निकले शव की हुई पहचान, परिजनों को 4 युवकों पर हत्या करने का संदेह

Jeewan Aadhar Editor Desk