फतेहाबाद

लोगों के जी का जंजाल बन गए सुअर

टोहाना (नवल सिंह)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

पिछले कुछ दिनों टोहाना के वार्ड नंबर 13 के लोग सुअरों के आतंक से परेशान है। गलियों में घुमते ये सुअर अब आमजन के लिए खतरा बन चुके है। यहां के निवासियों का कहना है ये सुअर घरों में घुस जाते है और पूरे खाने को दूषित कर देते है। कई बार छोटे बच्चों को गिराकर उनके हाथों से भी खाना छीन लेते है। उन्होंने बताया कि सुअर कई बार बच्चों को काट भी चुके है।

वहीं नगर परिषद अधिका​री प्रदीप हुड्डा का कहना है कि पहले उन्हें ऐसी शिकायत मिली थी, तब समाधान करवा दिया गया था। अगर अब फिर से समस्या आई है तो वे सुअर मालिकों को नोटिस पहुंचा देंगे। यदि नोटिस देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सुअर मालिकों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत देंगे।
कुल मिलाकर सुअरों के करण वार्ड नंबर 13 का जनजीवन नरकीय हो गया है। लोगों की मांग है कि अधिकारी उनकी समस्या की तरफ ध्यान दे और सुअरों से निजात दिलवाए।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

फतेहाबाद में कोरोना के नए केस मिलने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन

लड़की अपने दोस्त के साथ घर में बैठ पी रही थी स्मैक, पुलिस छापा मार किया गिरफ्तार

एसडीएम ने अनाज मंडी का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा