हिसार

बेसहारा पशु ने ले ली एक और युवा की जान

हिसार,
राष्ट्रीय राजमार्ग को किसी भी तरह से बाधामुक्त करने के नाम पर टोल टैैक्स की राशि तो वसूली जा रही है, मगर आमजन को बाधामुक्त सफर राष्ट्रीय राजमार्गों पर नहीं मिल रहा है। आए रोज हाइवे पर बेसहारा पशुओं के घूमने से हादसे हो रहे हैं और अनेक हादसों में तो मौत भी हो चुकी हैं। ऐसा ही एक हादसा बीते दिन भी हुआ। गांव चिकनवास से पहले हाइवे पर ही बेसहारा पशु के आगे आने से बाइक चालक गांव चिकनवास निवासी 35 वर्षीय दिनेश की मौत हो गई। वह खेत से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान मेन रोड पर आवारा पशु आ गया और उनकी बाइक उससे टकरा गई। सिर पर गहरी चोट लगने से खून में लथपथ अवस्था में वह वहीं गिर गए। लोगों की मदद से उसे शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हाइवे पर आवारा पशुओं का दिन-रात जमावड़ा रहता है तो इससे अनेक बार हादसे भी हो चुके हैं, मगर प्रशासन की तरफ से इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।
निगम का डम्पिंग स्टेशन बन रहा आवारा पशुओं का जमावड़ा
लोगों ने बताया कि गांव ढंडूर के समीप नगर निगम की तरफ से सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाने के लिए जमीन ली हुई है। इस जमीन पर कोई मैनेजमेंट नहीं, बल्कि निगम की मिस-मैनेजमेंट के कारण इलाके में दुर्गंध फैली रहती है और इतना ही नहीं रोड पर आवारा पशुओं का जमावड़ा होने का भी यही मुख्य कारण है। आवारा पशु यहीं एकत्र रहते हैं और बाद मेें सड़कों पर घूमते रहते हैं। लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे उपायुक्त एवं एनएचएआई के स्थानीय अधिकारियों से अनेक बार मिल चुके हैं, मगर समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

थर्मल प्लांट के बॉयलर में झुलसे तीसरे मजदूर ने तोड़ा दम, आज होगा पोस्टमार्टम

स्वामित्व योजना : 261 गांवों में चून्ना मार्किंग व ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूर्ण

ग्रामीणों की आपसी जिद के चलते सरपंची के 3 प्लान तक नही बनी गली