देश

तमिलनाडु में राजनीति का नया अध्याय आज से शुरु, रजनीकांत ने नया दल बनाने की घोषणा की

चेन्नै,
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को अपने प्रशंसकों को नए साल का तोहफा देते हुए घोषणा कि वह अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे और तमिलनाडु की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतंत्र अभी बुरी स्थिति में है और राजनीति में आना समय की जरूरत है। रजनी की इस घोषणा के साथ ही उनके राजनीति में आने को लेकर लंबे समय से चला आ रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया।

‘थलैवा’ के नाम से मशहूर रजनीकांत ने अपने आवास पर प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं राजनीति में आ रहा हूं। राजनीति में आना समय की जरूरत है। तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव का वक्त आ गया है। हम व्यवस्था को बदल देंगे। अगले चुनावों में मैं एक पार्टी बनाऊंगा और तमिलनाडु की सभी सीटों पर चुनाव लड़ूंगा।’


उन्होंने कहा, ‘ मैं यहां नाम, शोहरत या पैसे के लिए नहीं आ रहा हूं। मैंने तमिलनाडु के लोगों से इसे हासिल किया है। लोकतंत्र अभी बुरी स्थिति में है। दूसरे राज्यों के लोग हमारा मजाक बनाते हैं। मुझे ग्लानि होगी अगर मैं यह फैसला अभी नहीं लूंगा। लोकतंत्र के नाम पर नेता हमारा पैसा हमारी ही जमीन पर लूट रहे हैं। हम इसमें बदलाव लाएंगे। आनेवाले चुनाव में मेरी सेना मौजूद होगी।’
जीवन आधार न्यूज पोर्टल में पत्रकार बने .. 72 हजार रुपए से 3 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज व अन्य सुविधाएं ले..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
उन्होंने कहा, ‘मैं तमिलनाडु के लोगों के लोगों के लिए जिम्मेदार हूं और सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। मैं नेता बनूंगा और मेरी सेना आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ेगी। मेरे सभी फैन क्लब अब एक छतरी के नीचे आ जाएंगे और मैं सिस्टम को साफ करने के लिए उनका इस्तेमाल करूंगा।’

रजनीकांत ने कहा कि सत्य, कार्य और विकास उनकी पार्टी के तीन मंत्र होंगे। हमें इसका इंतजार करना होगा कि कैसे चीजें अपना रूप लेती हैं। जयललिता के निधन के बाद राज्य में एक शून्य पैदा हो गया था। यहां तक कि बीजेपी तमिलनाडु में अपने पैर पसारना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘ मैं सेकुलर और आध्यात्मिक राजनीति करना चाहता हूं।’
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

कल से हड़ताल पर 10 लाख बैंक कर्मचारी, बैंक‍िंग सेवा हो सकती है ठप

रोड ऐक्सिडेंट का अब प्राइवेट अस्पताल में भी फ्री इलाज

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना : कीटाणुनाशक छिड़काव से नहीं होता वायरस नष्ट—जानें विस्तृत रिपोर्ट