धर्म

स्वामी राजदास : संत के भोजन

महान संत श्री हरिबाबा को एक भक्त ने अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित किया। तय समय पर संत श्री हरिबाबा अपने भक्त के घर पहुंच गए। जिस समय भोजन तैयार किया जा रहा था उस समय घर में अंधेरा था। सब्जी तैयार करते समय भूलवश उसमें घी की जगह अरंडी का इस्तेमाल हो गया। घर के किसी सदस्य को यह पता नहीं चल पाया कि सब्जी अरंडी के तेल से बन गई है। भोजन तैयार हो गया। संत हरिबाबा ने जब भोजन करना शुरू किया तो वह समझ गए कि सब्जी में अरंडी के तेल का इस्तेमाल हो गया है। नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंध बने और 3300 रुपए से लेकर 70 हजार 900 रुपए मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

उन्हें यह समझते भी देर नहीं लगी कि ऐसा जान-बूझकर नहीं किया गया होगा। संत हरिबाबा ने सब्जी के बारे में कोई शिकायत नहीं की। खाना खाते हुए वह आलू की सब्जी को स्वादिष्ट बताते रहे और उसे बनाने वाली गृहणी की प्रशंसा भी की। लेकिन अरंडी तेल को अपना असर तो दिखाना ही था। खाना खाने के बाद हरिबाबा को दस्त लग गए। किसी भक्त ने चिंता व्यक्त की तो बाबा ने जवाब में कहा कि कई दिनों से पेट खराब था, आज जुलाब ले लिया है। वहां तो सब संतुष्ट हो गए, लेकिन भोजन कराने वाले भक्त के घर जब यह खबर पहुंची कि बाबा को दस्त लगे हैं, तो उन लोगों को माजरा समझते देर नहीं लगी। उस घर में भी लोंगों को अरंडी के तेल की सब्जी खाने के कारण दस्त लगे थे।
बाबा को भोजन कराने वाले भक्त परिवार का मुखिया भागा-भागा आश्रम पहुंचा। वहां उस वक्त भजन चल रहा था। बाबा भजन में रमे थे। वह बाबा के चरणों में बैठ गया, ‘महाराज, हमारी गलती से आपको बीमार होना पड़ा।’ मगर बाबा ने भक्त की गलती को कोई अहमियत नहीं दी। उसके सिर पर स्नेह से हाथ फेरते हुए जोर से बोले, ‘हरि बोल, हरि बोल’ और फिर उसे भी संकीर्तन में शामिल कर लिया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

परमहंस स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—82

Jeewan Aadhar Editor Desk

परमहंस संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज—310

Jeewan Aadhar Editor Desk

परमहंस स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—8

Jeewan Aadhar Editor Desk