हिसार

एटीएम कार्ड बदलकर निकाल लिए 24 हजार


हिसार

ऑटो मार्केट क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से पैसा निकालने में मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर आरोपी ठग ने तलवंडी राणा निवासी सुरेन्द्र ने उनके खाते से 24 हजार रुपए की नकदी निकाल ली। आरोपी ने यह नकदी जहाजपुल क्षेत्र स्थित एक एटीएम से निकाली है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेन्द्र ने बताया कि वह तलवंडी राणा स्थित एक फैक्टरी में काम करते हैं और घर में सामान खरीदने के लिए वह एटीएम की मदद से 24 हजार रुपए निकालने पहुंचे। मार्केट में एटीएम से जब वह पैसा निकालने लगे तो एटीएम परिसर में ही दो-तीन युवक और खड़े थे। मशीन में किसी तरह की खराबी के चलते एटीएम से पैसा नहीं निकला। उन्होंने बताया कि यह एटीएम कार्ड उनकी बहन सरला के नाम पर था। इस पर युवकों ने उसे मदद की पेशकश रखी। मौके का फायदा उठाते हुए युवकों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। घर आने पर पता चला कि उनके खाते से 24 हजार रुपए की नकदी निकल चुकी है। इस पर जब उन्होंने एटीएम कार्ड देखा तो वह एटीएम कार्ड उनकी बहन सरला के नाम पर न होकर किसी सुनीता मेहरा के नाम पर था। उन्होंने तुरंत बैंक टोल फ्री पर कॉल कर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया और जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी ने जहालपुल क्षेत्र स्थित एक एटीएम से पैसा निकाला है।

Related posts

जस्टिस फॉर गुड़िया :आदमपुर में महिलाओं व बच्चियों ने जलाई दरिंदों की चिता

Jeewan Aadhar Editor Desk

सर्व कर्मचारी संघ ने दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति की तैयार

सील मेडिकल स्टोर की दीवार तोड़कर निकाल ली दवाइयां