हिसार

सांसद डा.सुभाष चंद्रा ने ली अधिकारियों की बैठक

आदमपुर
राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चंद्रा ने आदमपुर के पी.डब्ल्यू.डी. विश्राम गृह में अधिकारियों की एक बैठक के दौरान उन्हें जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिजली, पानी तथा सडक़ से संबंधित समस्याओं को सुलझाने में विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों मे 24 घंटे कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए ताकि दुर्घटना जैसी आपात परिस्थितियों में मरीजों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध हो सके। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में सीवरेज की समस्या के समाधान के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कहीं नई सीवरेज लाइन बिछाने की आवश्यकता हो तो उसका एस्टीमेट बनाकर तुरंत मुख्यालय भेजा जाए। डा. चंद्रा ने पानी के टैंकों की साफ-सफाई साल में दो बार अवश्य करवाने के संबंध में भी अधिकारियों को जरूरी हिदायतें दीं। उन्होंने कहा कि आदमपुर सामान्य अस्पताल में 2 चिकित्सकों की स्थाई नियुक्ति हो चुकी है तथा एक अन्य चिकित्सक शीघ्र ही अस्पताल में नियुक्त कर दिया जाएगा जिसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है। इन चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे मिलने लगेंगी। वर्तमान में अस्पताल में 200 से 250 ओपीडी तथा लगभग 100 दाखिल मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं। उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रीट लाइट को हॉट-लाइन से जोड़ा जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सैनी, नायब तहसीलदार ललित जाखड़, बी.डी.पी.ओ. रवि बागड़ी, एस.डी.ओ. बिजली धीरज कुमार, एन.के. मेहता, राजेंद्र सिंह, पटवारी भजनलाल, तरसेम गोयल, घीसाराम जैन, मांगेराम सिंगला, सरपंच सुभाष अग्रवाल, अंतर सिंह, चंद्रशेखर जाजूदा, अश्विनी यादव, देवेंद्र पंवार, सांसद के निजी सचिव हरेराम मिश्रा, रोहित, नरषोत्तम बिश्नोई, ओमविष्णु बैनीवाल व विभिन्न गांवों के पंच-सरपंच एवं गणमान्य व्यक्तियों सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया, सीजेएम विशाल व नगराधीश विजया मलिक ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

उपायुक्त ने अधिकारियों को किसानों के उत्पादों का भुगतान 72 घंटे में करने के दिए निर्देश

दोपहर ढाई बजे बज उठे सायरन, लघु सचिवालय में मची अफरा-तफरी

Jeewan Aadhar Editor Desk