टोहाना (नवल सिंह)
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
बिजली के बिलो संबधित समस्या को दूर करने के लिए विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के मीटर नंबर से आधार कार्ड व फोन नंबर को जोडने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर विभाग की ओर से टीमें बनाकर क्षेत्र में भेजी गई है जो इसकी रिपोर्ट तैयार करने के बाद निगम के एसडीओ को देगी। इस सर्वे को पूरा करने के लिए विभाग द्वारा 31 जनवरी का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक हजारों उपभोक्ताओं का डाटा एकत्रित किया जा चुका है।
क्या है योजना
एसडीओ मनदीप कूंडू ने बताया कि निगम के उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार सक्षम युवाओं की टीम को सर्वे का कार्य दिया गया है। इसके तहत वे घर-घर जाकर उपभोक्ता से मीटर नंबर, आधार कार्ड नंबर व फोन नंबर का डाटा ले रहे है। इसके बाद उसे आईटी विभाग में भेजा जाएगा। इससे उपभोक्ताओ की अनेक समस्या का हल हो जाएगा। एसडीओ ने बताया कि अभी तक उनकी टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के 8000 से अधिक उपभोक्ताओ का डाटा लिया जा चुका है।
इन समस्या का होगा हल
एसडीओ मनदीप कूंडू ने बताया कि उनके पास 22 सक्षम युवाओं की टीम कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के गांव समैण व कन्हडी के अलावा अन्य जगहों का कार्य पूरा किया जा चुका है तथा शहर के भाटिया नगर सहित अनेक क्षेत्र में अलग—अलग टीम कार्य कर रही है। एसडीओ ने बताया कि डाटा को जमा करने के बाद इसे आईटी विभाग में भेजा जाएगा।इसके बाद बिजली के बिल सें संबधित हर जानकारी उपभोक्ता के मोबाइल पर भेजी जाएगी। कई बार उपभोक्ताओ को बिल न मिलने से संबधित अनेक समस्या होती है, इसका हल हो मोबाइल पर बिल भेजने से हो जाएगा।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे