फतेहाबाद

मनहूस रविवार : पिता—पुत्र सहित सड़क हादसे में 4 की मौत

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में रखवाया है।
पहले मामले में गांव बड़ोपल के पास पंजाब से जयपुर जा रही तूड़े की ट्राली अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। इस हादसे में ट्राली पर बैठे संगरुर निवासी चालक गोबिंद और परिचालक कीवी की ही मौत हो गई।
वहीं दूसरे मामले में गांव जांडली के पास सुखलमपुर निवासी सुखविंदर और उसका बेटा सोनू मोटरसाइकिल पर सवार होकर नरवाना की ओर जा रहे थे। गांव जांडली के पास अखबार लेकर आ रही गाड़ी से बाईक की टक्कर हो गई और मौके पर ही पिता-पुत्र ने दम तोड़ दिया।
ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात को दोनों ही मामलों में बहाल करवाया है। वहीं पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और लापरवाही बरतने वाले गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

दो युवकों की हत्यारोप में 3 गिरफ्तार

दुष्कर्म आरोपी बाबा ने खुद को बताया बेगुनाह, पैसे लेन—देन के चलते फंसाने का लगाया आरोप

नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ देशभर में माकपा का प्रदर्शन

Jeewan Aadhar Editor Desk