फतेहाबाद

मनहूस रविवार : पिता—पुत्र सहित सड़क हादसे में 4 की मौत

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में रखवाया है।
पहले मामले में गांव बड़ोपल के पास पंजाब से जयपुर जा रही तूड़े की ट्राली अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। इस हादसे में ट्राली पर बैठे संगरुर निवासी चालक गोबिंद और परिचालक कीवी की ही मौत हो गई।
वहीं दूसरे मामले में गांव जांडली के पास सुखलमपुर निवासी सुखविंदर और उसका बेटा सोनू मोटरसाइकिल पर सवार होकर नरवाना की ओर जा रहे थे। गांव जांडली के पास अखबार लेकर आ रही गाड़ी से बाईक की टक्कर हो गई और मौके पर ही पिता-पुत्र ने दम तोड़ दिया।
ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात को दोनों ही मामलों में बहाल करवाया है। वहीं पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और लापरवाही बरतने वाले गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

सशक्त, निड़र, आत्मनिर्भर तथा अनुशासित बनें लड़किया—रेखा शाक्य

Jeewan Aadhar Editor Desk

4 युवक…8600 गोलियां..पुलिस न पकड़ती तो न जानें करते कितनी जिंदगी तबाह!

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएमजीजीए कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता की वीसी 13 अप्रैल को : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk