फतेहाबाद

मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबने में युवती घायल

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
राजीव कॉलोनी में एक खस्ताहाल मकान का छज्जा गिरने से एक युवती घायल हो गई। घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सुबह पीड़ित युवती सिमरन घर पर साफ—सफाई का काम कर रही थी उसी समय अचानक छज्जे का मलबा उसके ऊपर आ गिरा। पड़ोसियों ने बताया कि धमाके की तेज आवाज सुनकर वे मकान के अंदर पहुंचे और सिमरन को मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद सिमरन को नागरिक हस्पताल फतेहाबाद में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया है। बता दें, फतेहाबाद में पिछले 2 दिनों से हुई बारिश के चलते मकान का मलबा गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।

Related posts

बेंगलुरू में आयोजित नेशनल जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के तलवारबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन, 2 स्वर्ण, 2 रजत तथा 2 कांस्य पदक जीते

क्रेसेंट स्कूल की चिराग 488 नंबर लेकर पहले नंबर पर

थोड़े—से पैसों के लालच में डाक्टर करता था ‘पाप’

Jeewan Aadhar Editor Desk