हिसार,
मनरेगा मजदूरों के खाते में डलवाए गए पैसे एयरटेल पेमेंट बैंक में जाने की घटना पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एएस मान ने आज एयरटेल कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर कामगारों के पैसे वापस करते हुए उनके अकाउंट बंद कर दें। ऐसा न करने पर उन्होंने कंपनी के खिलाफ विजिलेंस जांच करवाने की चेतावनी दी।
उल्लेखनीय है कि जिला के हांसी, बरवाला व उकलाना सहित अन्य खंडों के लगभग 1000 मनरेगा कामगारों के खातों में प्रशासन द्वारा भेजे गए मजदूरी के पैसे एयरटेल पेमेंट बैंक में चले गए। जब मजदूरों को पैसे नहीं मिले तो उन्होंने शिकायत एडीसी कार्यालय में की। घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त उपायुक्त एएस मान ने आज एयरटेल कंपनी के प्रतिनिधियों को अपने कार्यालय में तलब कर लिया।
एलडीएम बीके धींगड़ा की मौजूदगी में हुई बैठक में एडीसी ने कहा कि मजदूरों की जानकारी व स्वीकृति के बिना एयरटेल ने उनके बैंक अकाउंट कैसे खोल दिए। अब मजदूरों को पैसे पाने में दिक्कत हो रही है उसके लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कंपनी फोन करके सभी कामगारों को एक सप्ताह के भीतर उनके पैसे का भुगतान करे और उनके एयरटेल पेमेंट अकाउंट बंद कर दें। उन्होंने एलडीएम को कंपनी प्रतिनिधियों से बात करके पैसे वापसी की प्रक्रिया तय करने को कहा।
इसके पश्चात जिला परियोजना अधिकारी डॉ. राजकुमार नरवाल के कार्यालय में एलडीएम बीके धींगड़ा व एयरटेल प्रतिनिधि पुनीत सचदेवा, अमित व राजीव के बीच हुई बातचीत में कामगारों के पैसे वापस करवाने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। एलडीएम ने कहा कि कंपनी प्रतिनिधि सभी प्रभावित कामगारों को फोन करके उनके पैसे वापस दिलाने की प्रक्रिया को पूरा करवाएं और आगे से उनके खाते बंद कर दें ताकि उनका भुगतान उनके पूर्व बैंक खाते में होता रहे। इस संबंध में एलडीएम ने कंपनी के उच्चाधिकारियों से भी बातचीत की।
कंपनी प्रतिनिधियों के आग्रह पर एडीसी कार्यालय से प्रभावित कामगारों की सूची भी उन्हें उपलब्ध करवा दी गई। कंपनी प्रतिनिधियों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे अगले दो दिन में इस समस्या का पूरी तरह से समाधान करवा देंगे। उन्होंने कहा कि अंतिम आधार लिंक्ड अकाउंट में सरकारी योजनाओं की राशि जाने के नियम के कारण यह घटना हुई है और एयरटेल इस दिक्कत का गंभीरता से समाधान करवाएगा।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे