जॉब शिक्षा—कैरियर

सिर्फ BTech से जॉब नहीं मिलेगी IT इंडस्ट्री में

भविष्य में IT की फील्ड में सिर्फ बीटेक डिग्री वालों को नौकरी पाने में मुश्किल हो सकती है। इन्फोसिस के पूर्व एचआर हेड और चीफ फाइनैंशल ऑफिसर रह चुके मोहनदास पई का यह कहना है। उनके मुताबिक, आईटी कंपनियां आगे चलकर किसी खास फील्ड में विशेषज्ञता रखने वाले पीजी धारकों को नौकरियों में तरजीह देंगी।

पई की सलाह है कि छात्रों के पास एमटेक की डिग्री और किसी क्षेत्र विशेष में विशेषज्ञता जरूर होनी चाहिए। एक्स्ट्रा क्लासेज लेकर वे कोडिंग जरूर सीखें, क्योंकि भविष्य में कंपनियां उनके कोडिंग ज्ञान के आधार पर नौकरियां देंगी। अब कंपनियां आपको कच्चे घड़े के रूप में नौकरी देकर आपको संवारने के लिए छह महीने की ट्रेनिंग नहीं देंगी और न ही इसके लिए सैलरी मिलेगी। वह अपना समय क्यों नष्ट करेंगी?

पई से जब यह पूछा गया कि दो दशकों से IT इंडस्ट्री में फ्रेशर्स की सैलरी उतनी तेजी से क्यों नहीं बढ़ी तो इस पर पई कहते हैं, ‘हां यह सच है कि कंपनियों ने उतनी तेजी से तरक्की नहीं की है। सप्लाई (फ्रेशर्स की) भी बढ़ी है, लेकिन मार्केट में डिमांड नहीं है।’

Related posts

हरियाणा में बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को राहत:ऑनलाइन निकलवा सकेंगे आंसर शीट, 2 महीने का टाइम, 15 दिन में करा सकेंगे सुधार

SBI में कई पदों पर निकली भर्तियां, बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

देश और दुनिया के इतिहास में 25 दिसंबर

Jeewan Aadhar Editor Desk