जॉब शिक्षा—कैरियर

सिर्फ BTech से जॉब नहीं मिलेगी IT इंडस्ट्री में

भविष्य में IT की फील्ड में सिर्फ बीटेक डिग्री वालों को नौकरी पाने में मुश्किल हो सकती है। इन्फोसिस के पूर्व एचआर हेड और चीफ फाइनैंशल ऑफिसर रह चुके मोहनदास पई का यह कहना है। उनके मुताबिक, आईटी कंपनियां आगे चलकर किसी खास फील्ड में विशेषज्ञता रखने वाले पीजी धारकों को नौकरियों में तरजीह देंगी।

पई की सलाह है कि छात्रों के पास एमटेक की डिग्री और किसी क्षेत्र विशेष में विशेषज्ञता जरूर होनी चाहिए। एक्स्ट्रा क्लासेज लेकर वे कोडिंग जरूर सीखें, क्योंकि भविष्य में कंपनियां उनके कोडिंग ज्ञान के आधार पर नौकरियां देंगी। अब कंपनियां आपको कच्चे घड़े के रूप में नौकरी देकर आपको संवारने के लिए छह महीने की ट्रेनिंग नहीं देंगी और न ही इसके लिए सैलरी मिलेगी। वह अपना समय क्यों नष्ट करेंगी?

पई से जब यह पूछा गया कि दो दशकों से IT इंडस्ट्री में फ्रेशर्स की सैलरी उतनी तेजी से क्यों नहीं बढ़ी तो इस पर पई कहते हैं, ‘हां यह सच है कि कंपनियों ने उतनी तेजी से तरक्की नहीं की है। सप्लाई (फ्रेशर्स की) भी बढ़ी है, लेकिन मार्केट में डिमांड नहीं है।’

Related posts

स्कूली प्रतियोगिता..नर्सरी क्लास से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार

हरियाणा के ग्रेजुएट के लिए नौकरी का मौका:HPSC ने निकाली भर्ती, एक लाख सैलरी मिलेगी, 28 अप्रैल तक करें आवेदन

रविवार को आयेगा सीबीएसई 12वीं क्लास के रिजल्ट