दुनिया

रातोंरात बना एशिया का सबसे अमीर आदमी

ब्लूमबर्ग
पूरा विश्व मंदी की मार झेल रहा है। चीन में भी इस आर्थिक मंदी का बहुत असर देखने को मिल रहा है। लेकिन इस सबके बावजूद, जैक मा एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के मालिक जैक मा की कुल संपत्ति अनुमानों से अधिक रातोंरात 2.8 बिलियन डॉलर (करीब 17.9 हजार करोड़ रुपए) बढ़ गई। ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक जैक मा अब एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के 14वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग के मालिक जैक मा की संपत्ति इस साल 54.5 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 41.8 बिलियन डॉलर (करीब 2.6 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई है। रातोंरात इतनी लंबी छलांग का कारण अलीबाबा की कंपनी के रेवन्यू ग्रोथ का अनुमानों से कई अधिक रहना है।जैक मा के अलीबाबा में 13 प्रतिशत शेयर हैं जो रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। चीन की ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल मीडिया पर एकछत्र राज करने वाली अलीबाबा अब म्यूजिक और विडियो स्ट्रीमिंग में भी हाथ आजमाने जा रही है। अलीबाबा अपनी शॉपिंग साइट्स में विडियो के जरिए डिजिटल ऐडवर्टाइजिंग बढ़ा रहा है। अलीबाबा इस हफ्ते इन्वेस्टर्स के साथ मीटिंग में कंपनी के नए प्रयोगों पर बात करने वाले हैं।

Related posts

चीन के राष्ट्रपति का सेना को युद्ध की तैयारियां करने का आदेश

श्रीलंका : संसद ने नव नियुक्त प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की सरकार को नकारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

फ्रांस ने जैश—ए—मोहम्मद की संपत्तियों को किया फ्रीज