बोधगया,
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के दौरे के समय बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के पास विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को जांच में 2 जिंदा बम मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर और आसपास के इलाके को फौरन अपने कब्जे में ले लिया। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया।
इसके बाद मंदिर के आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया गया और विस्फोट को बरामद करके फल्गु नदी की ओर ले जाया गया। महाबोधि मंदिर के नजदीक विस्फोटक मिलने की बात उस समय सामने आई है, जब तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया में मौजूद हैं। वह दो जनवरी से महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना में भी हिस्सा ले रहे हैं।
शुक्रवार को महाबोधि मंदिर के पास विस्फोटक मिलने की खबर आने से पहले बिहार के गवर्नर सतपाल मलिक ने भी यहां आकर पूजा-अर्चना की। सुरक्षा के लिहाज से महाबोधि मंदिर बेहद संवेदनशील है। इससे पहले साल 2013 में महाबोधि मंदिर में सीरिलय बम ब्लॉस्ट हुए थे।
अब एक बार फिर से विस्फोटक मिलने से सुरक्षा बलों के हाथ-पैर फूल गए हैं। फिलहाल इलाके की जांच की जा रही है। सुरक्षा बलों ने मंदिर की पूरी घेराबंदी कर ली है। साथ ही पुलिस विस्फोटक को बरामद करके फल्गु नदी की ओर ले गई, जहां उसको डिफ्यूज किया जा रहा है। घटनास्थल पर गया के एसएसपी और डीआईजी भी मौजूद हैं। सुरक्षा कारणों से मीडिया को फल्गु नदी के नजदीक जाने नहीं दिया जा रहा है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे