जम्मू,
पाकिस्तान को अपनी करनी की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। पाकिस्तान द्वारा शुक्रवार से सीमा पर की गई भारी गोलीबारी का भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। इसके चलतेे पाकिस्तान के कई बंकर तहस—नहस होने की खब़रें मिल रही है।
पाकिस्तान को भी भारी नुकसान
जम्मू के कानाचक इलाके में एक नागरिक के जख्मी होने की खबर मिली है। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने सांबा, आरएसपुरा और हीरानगर सेक्टर पर पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। सूत्रों ने बताया है कि सीमा पार शकरगढ़ और सियालकोट इलाके में आठ पाकिस्तानी नागरिक और रेंजर्स मारे गए हैं।
अफसरों को सतर्क रहने का आदेश
पाकिस्तान से बरसाए गए मोर्टार और गोलों में अब तक 2 नागरिकों की जान जा चुकी है। तीन दिन में तीन भारतीय जवान भी शहीद हो चुके हैं। पाकिस्तान की हरकतों के मद्देनजर इंटरनेशनल बॉर्डर पर 5 किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। एलओसी पर तैनात सिविल अफसरों को सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे