आदमपुर (अग्रवाल)
ढाणी लाखपुल स्थित आइडियल इंडिया पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला से भारत का मानचित्र बनाया। संचालक नरषोत्तम मेजर ने अपने संबोधन में शिक्षा एवं देशप्रेम पर जोर देते हुए कहा कि यह उच्च व भारतीय शास्त्रों की शिक्षा का ही परिणाम था कि भारत को जगत गुरु की उपाधि से नवाजा गया है और यहां के लोगों में देशभक्ति की भावना कूट-कूट भरी रही है जिससे हर मुश्किल समय को भी जोश से झेला है और आज भी उसी शिक्षा का ही परिणाम है कि भारत विश्व में एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इस मौके प्राचार्य सुभाष चन्द्र सुथार, जितेंद्र पंवार, राकेश शर्मा, अशोक, राधेश्याम, पवन कुमार, अनुराधा, इंदुबाला, अनुराधा, मीरा, सुनीता, पार्वती सहित अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।