जम्मू ,
सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कश्मीर में दाखिल हुई संदिग्ध लड़की को गिरफ्तार कर लिया है। आशंका थी कि वह गणतंत्र दिवस पर घाटी में आत्मघाती हमला करने की फिराक में है। इससे पहले कि किसी नापाक वारदात को अंजाम दिया जाता गुरुवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। लड़की की पहचान फिलहाल गुप्त रखी गई है। 18 साल की यह लड़की पुणे से आई थी।
A lady who is suspected to be a suicide bomber has been apprehended, we will verify facts and talk to her, only then can we come to a conclusion: Munir Khan,ADG,J&K Police pic.twitter.com/NWepMesu5j
— ANI (@ANI) January 26, 2018
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी मुनीर अहमद खान ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘हमें इनपुट मिला था कि एक महिला आत्मघाती हमलावर घाटी में किसी बड़े हमले को अंजाम देने के लिए दाखिल हो चुकी है। हमने सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ सूचना शेयर की। इस इनपुट पर काम कर हम कल देर रात उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हुए। उससे पूछताछ की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि लड़की से पूछताछ कर मिली जानकारी वक्त आने पर साझा की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक दो साल पहले आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने लड़की के बारे में जानकारी जुटाई थी कि वह इस्लामिक स्टेट से जुड़ी हुई है। इस दौरान लड़की के पैरंट्स, एनजीओ और विशेषज्ञों के साथ मिलकर एटीएस ने लड़की की काउंसलिंग की थी। बाद में वह लापता हो गई और आशंका जताई गई कि वह घाटी में गणतंत्र दिवस परेड स्थल पर या उसके आस-पास आत्मघाती हमले को अंजाम दे सकती है।