फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
रतिया में मॉडल टाऊन क्षेत्र से बीते दिनों गाडिय़ों के शीशे तोडऩे की घटना सामने आने के बाद शुक्रवार रात एक युवक ने बाइक चोरी कर लिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें एक युवक पहले कुछ देर बाइक के आसपास टहल कर मौके का जायजा लेता है और बाद में लोगों की आवाजाही के बीच में ही मौका पाकर बाइक सहित फुर्र हो जाता है। युवक द्वारा बाइक चुराने का पूरा तरीका प्रोफेशनल चोर की तरह दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं बाइक चुराने के बाद वह कुछ दूरी पर जाकर अपने दोस्त के साथ रुककर बात करता है और फिर उसे चोरी की बाइक पर बैठाकर चला जाता है। इस घटना से साफ है कि चोरों के मन से पुलिस का भय पूरी तरह से निकल चुका है। वहीं माडल टाउन जैसे पॉश इलाके से बाइक चुराने से लोगों में रोष बना हुआ है।

