फतेहाबाद

बरसात में गिरी घर की छत, पूरे परिवार को लगी चोट

फ़तेहाबाद(साहिल रुखाया)
आज़ाद नगर में एक परिवार पर बरसात मुसीबत का पहाड़ बनकर टूटी। अलसुबह से हो रही बरसात के कारण आज़ाद नगर में एक मकान की छत गिर गई।

छत गिरने से घर में मौजूद परिवार के 4 सदस्यों को चोट लगी। छत के टूटने से घर में रखा पूरा समान क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने बताया कि छत गिरने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके के कारण आसपास के लोग ड़र गए। बाद में छत गिरने का पता चलने पर लोग पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे बढ़े।

हादसे में परिवार के मुखिया, उसकी पत्नी, बेटा और बेटी को चोट लगी। पूरा परिवार एक कमरे में रहता था। गनीमत रही कि हादसे में किसी को अधिक चोट नहीं लगी। लेकिन पूरा समान क्षतिग्रस्त हो जाने से परिवार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। छत गिर जाने से बरसात के मौसम में यह परिवार पूरी तरह से बेघर हो गए है। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करने की मांग की है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

चार माह के बिजली बिल माफ करे सरकार : रेखा शाक्य

चिन्हित अपराध के तहत आने वाले मामलों की गहनता से करें जांच : उपायुक्त

परिंदा भी पर ना मार सके…इसलिए उपायुक्त ने किया दौरा

Jeewan Aadhar Editor Desk