फतेहाबाद

श्रम कानून बदलाव को लेकर सरकार पर बसरी देहाती मजदूर सभा

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया इलाके में आए देहाती मजदूर सभा के द्वारा अपनी मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। देहाती मजदूर सभा का कहना है कि श्रम कानूनों में किए गए बदलाव से मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इसको लेकर देहाती मजदूर सभा के द्वारा एसडीएम के मार्फत राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। मीडिया से बातचीत करते हुए मजदूर सभा के सदस्यों ने बताया कि गरीब लोगों की बेवजह बीपीएल कार्ड काटे जा रहे हैं इसके चलते हुए राशन भी नहीं मिल रहा। वहीं सरकार के आदेश के बाद भी प्राइवेट बैंक महिलाओं से ईएमआई ले रहे हैं, जबकि लॉकडाउन के चलते सरकार ने इसको लेकर समय बढ़ाया था।

वही श्रम कानूनों में सरकार द्वारा किए गए बदलाव को लेकर भी मजदूरों ने गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस आदेश से मजदूरों का अहित होगा।

Related posts

पराली : 30 नवम्बर तक ठीकरी पहरे को जारी रखने के दिये निर्देश

Jeewan Aadhar Editor Desk

जोहड़ में गिरी गाड़ी, 4 दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत

रोडवेज कर्मचारियों के पक्ष में सीएम का विरोध, पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां—वाटर कैनन का किया प्रयोग