फतेहाबाद

फतेहाबाद जिला में 30 अप्रैल तक किया जाएगा लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य : उपायुक्त

अधिक जानकारी के लिए तहसील कार्यालय के समीप सूचना केंद्र कार्यालय में नागरिक कर सकते हैं संपर्क

फतेहाबाद,
आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला में 30 अप्रैल तक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिक लघु सचिवालय के मुख्य गेट के नजदीक जिला सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के सूचना केंद्र कार्यालय व स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने उपायुक्त कार्यालय में इस योजना के बारे में बताया कि योग्य एवं पात्र व्यक्ति इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए। जिन व्यक्तियों ने अभी तक अपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए है वे व्यक्ति जल्द से जल्द अपने कार्ड बनवा लें। उन्होंने बताया कि लोगों को योजना की विस्तृत जानकारी व कार्ड बनवाने में मदद के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सूचना केंद्र कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारी भी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा जनता के उत्थान के लिए लागू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी नागरिक यहां से प्राप्त कर सकते हैं। सूचना केंद्र में आमजन को निशुल्क परामर्श/मार्गदर्शन व टाइप वर्क तथा अन्य सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाती है। जिन लोगों को किसी कार्यालय का पता/जानकारी न हो तो विभाग के कर्मचारी उन लोगों को संबंधित कार्यालय तक भी छोडक़र आते हैं। सूचना केंद्र में नागरिकों के लिए एक दर्जन से अधिक विभिन्न समाचार पत्र, पम्फलैट, मैगजीन, हरियाणा संवाद, हरियणा रिव्यू तथा धार्मिक व ऐतिहासिक पुस्तकों की व्यवस्था भी की गई है।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि यह योजना 23 सितंबर 2018 को प्रदेश भर में औपचारिक रूप से लागू हुई थी। इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष प्रति परिवार का बीमा दिया जाता है। लाभार्थी किसी भी पैनल वाले हस्पताल में जाकर भर्ती होने के बाद संपूर्ण ईलाज इस योजना के माध्यम से मुफ्त करवा सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को अपना आयुष्मान कार्ड दिखाना होगा। जिला में 307809 सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हंै। उन्होंने बताया कि नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड लेकर नजदीकी अटल सेवा केंद्र या सूचीबद्ध सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जा सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए नागरिक 14555 पर भी कॉल कर सकते हैं। नागरिक पात्रता जानने के लिए फोन में पीएमजेएवाई एप डाउनलोड करें या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट मेरा डॉट पीएमजेएवाई डॉट जीओवी डॉट आईएन पर लॉग इन करें।
सूचना केन्द्र के आ रहे सकारात्मक परिणाम : आत्माराम कसाना
इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आत्मा राम कसाना ने बताया कि 12 फरवरी 2021 को विधायक दुड़ाराम व उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा विभाग के जिला सूचना केंद्र के नवीनीकरण का उद्घाटन किया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इस केंद्र से लोगों के समय व धन की बचत होती है। उन्होंने कहा कि अब तक सूचना केंद्र से 634 से भी अधिक जिला तथा अन्य प्रदेश के नागरिकों ने लाभ उठाया है। डीआईपीआरओ ने बताया कि सूचना केंद्र में पहुंचने पर नागरिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त होती है, वहीं किसी भी कार्यालय में जाने के लिए उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा सरकार व आम जनता के बीच सेतू का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त डॉ. बांगड़ के दिशा निर्देशों तथा उनके मार्गदर्शन में विभाग, डीआईटीएस-एनआईसी तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नागरिकों की सेवा में तैनात रहते हैं। इस मौके पर सीओवीटी रणबीर सिंह घणघस, बीपीडब्ल्यू रवि शंकर, अप्रेंटिस रमेश, सीता राम, प्रवीण रानी, जगसीर सिंह, अल्का, गुणपाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले लोगों से सावधान रहें नागरिक : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

गौशाला में 8 गायों की मौत, व्यवस्थाएं सही न होने कारण मरी गाय

राहुल यादव ने एमएस धोनी के साथ की शिरकत