हिसार

आशा वर्कर्स हड़ताल पर..एनएसएस के स्वयंसेवकों ने संभाली प्लस पोलियो उन्मूलन अभियान की कमान

आदमपुर (अग्रवाल)
पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत आज पहले दिन आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी के एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा के निर्देशन में एनएसएस इकाई ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर विभिन्न बूथों पर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

ध्यान रहे आशा वर्कर्स की हड़ताल के चलते सीएमओ ने कहा था कि हड़ताल की वजह से पोलियो उन्मूलन अभियान को कोई फर्क नही पड़ेगा। इसके तहत स्थानीय एसएमओ के आग्रह पर आदमपुर पॉलिटेक्निक की एनएसएस इकाई ने इसे अपना राष्ट्रीय दायित्व समझते हुए सहयोग किया।

राजकीय अस्पताल के सूचना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, मोहल्लों आदि में विभिन्न बूथों पर 1238 बच्चो को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई।

आदमपुर पॉलिटेक्निक की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों ने आम नागरिकों को इस अभियान के उदेश्यों से भी अवगत करवाया। एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा पोलियो अभियान में सुचारु रुप से भाग लेने पर आदमपुर के गणमान्य लोगों ने प्रशंसा की है।

चंद्रशेखर शर्मा, मुनीश ऐलावादी, मा.वजीर सिंह, पपेंद्र ज्याणी, कृष्ण दत्त धमीजा, रामचंद्र झूरिया, ताराचंद बुड़ाकिया, नरषोत्तम बिश्नोई, रमेश ओझा, कृष्ण काकड़ आदि ने कहा कि आशा वर्कर्स के हड़ताल पर जाने के कारण पोलियों उन्मूलन अभियान की कमान अपने हाथों में संभालकर स्वयंसेवकों ने एनएसएस के उद्देश्य को सार्थक कर दिया है।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हिसार में गौतम सरदाना को करीब 10 हजार की बढ़त, पानीपत में भाजपा आगे

Jeewan Aadhar Editor Desk

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों व प्रबंधों के लिए बैठक 3 को

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर के कशिश योग सेंटर में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व